Nainital-Haldwani News

नैनीताल में पहला बर्ड फेस्टिवल आज से शुरू, फोटोग्राफरों का लगा जमावड़ा

हल्द्वानी: नैनीताल के हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में शुक्रवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल शुरू हो रहा है। इस फेस्टिवल का आयोजन नैनीताल वन प्रभाग अलग-अलग संगठनों के सहयोग से कहा रहा है। इस बर्ड फेस्टिवल इसके लिए दिल्ली, पंजाब, केरल समेत कई राज्यों के फोटोग्राफर यहां पहुंचे हैं।

इस दौरान ग्रामीणों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।नैनीताल वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने कहा कि कि बर्ड वाचर और बर्ड फोटोग्राफी के लिए नैनीताल उपयुक्त स्थान है। देश में पक्षियों की करीब 1266 की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से करीब 700 प्रजातियां नैनीताल में मौजूद हैं। राष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन नैनीताल को फोटोग्राफी के रूप में विकसित करने के लिए हुआ है।  इससे क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Related image

इस दौरान आसपास के 12 गांवों के युवाओं को बर्ड वॉचिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। आयोजन में बर्ड्स फेनेट स्ट्रोबो पिक्सल क्लब, डिस्कवरी इंडिया, बर्ड्स प्लेने जैसे संस्थानों का सहयोग मिल रहा है। स्कूलों के बीच कला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। कई विषयों पर परिचर्चा का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान हेमंत विश्नोई, अशोक गुप्त चटर्जी, पारस, ममता जोशी, अजय शर्मा आदि थे।

Related image

इस बार बर्ड फेस्टिवल में देश की कई महिला फोटोग्राफर भी  हिस्सा ले रही है भाग लेंगी। इनकी फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे पिंक फोटोग्राफी इवेंट का नाम दिया गया है। इनमें पूनम नायक, सुष्मिता दत्त, प्रीति चतुर्वेदी समेत करीब 30 महिला फोटोग्राफर शामिल हैं। समापन सत्र में बेस्ट फोटो का पुरस्कार दिया जाएगा।  गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में बर्ड फेस्टिवल के पोस्टर का भी विमोचन किया। इसमें लांग ट्रेलब्रॉड बिल्ड (चिड़िया) की फोटो लगाई गई है। यह चिड़िया भूटान में रहती है लेकिन कुछ साल से यह नैनीताल आसपास के क्षेत्र में भी दिखने लगी है। यह चिड़िया प्रजनन काल के दौरान आती है। बर्ड्स फेनेट स्ट्रोबो पिक्सल क्लब संस्थापक सदस्य हेमंत विश्नोई ने कहा कि बर्ड फेस्टिवल के दौरान लोग अपने फोन से प्राकृतिक सौंदर्य की फोटो खींच कर क्लब के फेसबुक पेज पर डाल सकते हैं, जिनमें से बेस्ट फोटो को समापन सत्र में पुरस्कृत किया जएगा।

To Top