Sports News

पुणे टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला, जाने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

पुणे- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 1996 में हुई।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में ये पहला मैच टेस्ट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मौजूदा विजेता है ऑस्ट्रेलिया (2014-2015)।

भारत में आखिरी बार 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में भारत में टेस्ट सीरीज जीता था ऑस्ट्रेलिया।

2008,2010,2013 में भारत में टेस्ट सीरीज हारा है ऑस्ट्रेलिया ।

हालाकि भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट सीरीज नही हरायी है।

ऑस्ट्रेलिया व दुनिया के महान कप्तानों में से एक रहे रिकी पॉटिंग भारत की ज़मीन में कोई भी टेस्ट मैच नही जीत पाए।

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

साल स्थान नतीजा मैन ऑफ द सीरीज
1996–1997 India भारत  भारत 1-0 नयान मोगिगा
1997–1998 India भारत तीन मैचों की सीरीज, भारत 2-1 सचिन तेंदुलकर
1999–2000 Australia ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 3-0 सचिन तेंदुलकर
2000–2001 India भारत भारत 2-1  हरभजन सिंह/ मेथ्यू हेडिन
2003–2004 Australia ऑस्ट्रेलिया 4 मैच सीरीज  1-1 (Retained By India)  राहुल द्रविड
2004–2005 India भारत ऑस्ट्रेलिया 2-1( सीरीज4 मैच)  डेमिन मार्टिन
2007-2008 Australia ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 2-1( सीरीज4 मैच)  ब्रेट ली
2008-2009 India भारत भारत 2-0 ( 4 मैच सीरीज)  इशांत शर्मा
2010-2011 India भारत भारत 2-0 ( 2 मैच सीरीज) सचिन तेंदुलकर
2011-2012 Australia ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 4-0 ( 4 मैच सीरीज)  माइकल कलार्क
2012-2013 India भारत भारत 4-0 ( 4 मैच सीरीज) रविचंद्रन अश्विन
2014-2015 Australia ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 2-0 ( 4 मैच सीरीज)  स्टीव स्मिथ

 

To Top