Life Style

फटी एड़ियों का रामबाण इलाज ( वीडियो टिप्स )

हल्द्वानी: फटी हुई एड़िया महिलाओं के लिए परेशानी का सबक होती है। इस कारण से अपने पसंद की सैंडल भी नहीं पहन पाती है। इसके अलावा उन्हें अपने पैरों को दूसरे से छिपाने पर मजबूर होना पड़ता है। साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने कुछ दवा बताई जिसके सेवन से फटी हुई एड़ियों की परेशानी दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर आपको भी अपनी एड़ियां खूबसूरत बनानी हैं तो इन टिप्स पर ध्यान दे।

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे को निखारने पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन पैरों की केयर नहीं करते। इस इसी वजह से फटी एड़ियों की शिकायत हो जाती है।समय के साथ यह समस्या बढ़ती है और तब एड़ियों में दर्द के अलावा खून तक आना शुरू हो जाता है। साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने बताया कि अनियमित खानपान, विटामिन ई की कमी, कैल्शियम व आयरन की पर्याप्त मात्रा न मिल पाने के कारण एड़ियां फट जाती हैं।

साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने कुछ दवा बताई जिसका सेवन आपकी परेशानी को दूर करेगा-

 

  • CALENDULA OFFICINALIS Q ( इसे फटी हुई एड़ियों को साफ करें सुबह और शाम)
  • NO CRACK ( दिन में दो बार )
  • PETROLEUM 30 (5-5 बूंदे दिन में तीन बार )
  • NATRUM SULP.6X ( 4-4 टेबलेट दिन में तीन बार )
To Top