Regional News

बस पूर्ण रुप से नहीं रोकी, उतरते वक्त बस के टायर के नीचे आई छात्रा, मौत

गदरपुर: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को रोडवेज बस ने बुरी तरह से कुचल दिया। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। वहीं युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ। के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। रोशनपुर दोपुलिया निवासी प्रियांशु गौतम (22) पुत्री सुरेश बीए थर्ड इयर की छात्रा है।  प्रियांशु दोस्त के चंदा के साथ रुद्रपुर डिग्री कालेज में परीक्षा देने गई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों काठगोदाम डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07पीए1081 से घर लौट रही थीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बस से उतरते समय वह बस के टायर के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।  प्रियांशु की दोस्त चंदा ने बताया कि उतरते वक्त  परिचालक से बस गूलरभोज मोड़ पर रोकने के लिए कहा, लेकिन परिचालक ने बस नहीं रोकी। इसके बाद सकैनिया मोड़ पर रोकने के लिए कहा तो परिचालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने उतार दिया जहां उसने पूर्ण रूप से बस नहीं रोकी। प्रियांशु अपने पाता पिता की एकलौती संतान थी।प्रियांशु के पिता सितारगंज के प्राइमरी स्कूल में अध्यापक हैं।उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बेटी के गम में माता-पिता का बुरा हाल है। छात्रा की मौत से रोशनपुर शोक में डूब गया।

 

 

न्यूज सोर्स-दैनिक जागरण

To Top