News

रुद्रपुर: यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाएगी सीपीयू

रुद्रपुर: हल्द्वानी में सफल होने के बाद सीपीयू की बाइक अब रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था को सुधारेंगी। प्रदेश के कुछ शहरों में सीपीयू की तैनाती के बाद से सड़क हादसों में कमी आई है। देहरादून,हरिद्वार,हल्द्वानी और अल्मोड़ा में सीपीयू ने लोगों को हेलमेट पहनना सीखाया। ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों को सीपीयू पुलिस के सख्त रवाया का भी सामना करना पड़ा।  चारों शहर के सुधरा की बढ़ रही यातायात व्यवस्था के पीछे सीपीयू का ही हाथ है। रुद्रपुर शहर हल्द्वानी से सटा हुआ है। वहां की कई फैक्ट्रिया होने के कारण आबादी भी काफी है होने के साथ नेशनल हाइवे भी है। सीपीयू  का 15 अक्टूबर से रुद्रपुर शहर में आंगमन हो रहा है।  वही यातायात नियमों के साथ खिड़वाड़ करने वाले के लिए सीपीयू के तैनाती किसी बुरे सपने से कम नही है क्योंकि नीली वर्दी वाली ( सिटी पेट्रोल यूनिट) सीपीयू पुलिस किसी की भी सिफारिश को नहीं सुनती है,और कार्रवाई मिनटों में करती है। और हल्द्वानी में सीपीयू ने जो काम किया है उससे वो अच्छी तरह वाकिफ है। शहर में सीपीयू का शुभआरंभ डीआईजी अजय रौंतेला द्वारा होगा।

To Top