Uttarakhand News

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने चीन को दिया मुंहतोड़ जवाब

पिथौरागढ़: भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर काफी वक्त से आमने-सामने हैं। दोकलम और लद्दाख में चीनी सैनिक घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा चीन भारत को बार-बार 1962 जैसे नतीजे याद दिलाकर धमकाने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिन पहले दिन की तरफ से आए बयान में कहा गया कि अगर हम कश्मीर और उत्तराखण्ड में गउस आए तो भारत क्या कर लेगा?   वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री  प्रकाश पंत चीन पर हमला बोला है।  वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि चीन 1962 को भूल जाए। अब हालात वैसे नहीं रहे हैं। भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करना जानता हैं। अगर कोई उसे लांघने की कोशिश करेगा तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।

 

To Top