Sports News

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने विश्व क्रिकेट को कई शानदार खिलाड़ी दिए है। वो खिलाड़ी जिन्होंने अपने खेल से विश्व में लोहा मनवाया। उसी लिस्ट में शूमार है  वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और  दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन। सरवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।  सरवन अपने संन्यास की औपचारिक घोषणा दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में करेंगे।

सरवन के संन्यास के पीछे उनका टीम से बाहर होना बताया जा रहा है। सरवन काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा नही थे। उन्होंने आखिरी वनडे मैच 2013 भारत के खिलाफ ओवल में खेला था। सरवन का  इंटरनेशनल करियर शानदार रहा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कई यादगार पारिया खेली। वो टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक थे। सरवन ने वेस्टइंडीज की ओर से 286 इंटरनेशनल मैच खेले। 36 साल के सरवन ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 2000 में बारबाडोस में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था। वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2000 में ही इंग्लैंड के खिलाफ की थी। सरवन ने 181 वनडे मैचों में 42.67 की शानादर औसत से 5804 रन बनाए। 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए गए नॉटआउट 120 रन उनका वनडे में बेस्ट स्कोर है। टेस्ट मैचों की बात रहे तो सरवन ने यहां भी शानदार प्रदर्शन किया । 87 टेस्ट मैचों में 40.01 की औसत से सरवन ने 5842 रन बनाए हैं। 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में बनाए गए  291 उनका बेस्ट स्कोर है। सरवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के विरुद्ध 2011 में बारबाडोस में खेला था। सरवन ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए शानादर पारी खेली। वो एक वक्त में टीम के बल्लेबाजी क्रम के रीढ़ थे। सरवन बल्लेबाज के तौर पर तो हिट रहे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को ज्यादा सफलता नही मिली। और इसी वजह वो केवल चार टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैचों में टीम की कमान संभाल पाए।

 

To Top