National News

हिना जायसवाल ने बदला भारत का इतिहास, जानकर होगा बेटी पर गर्व

फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल का नाम अब भारतीय इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। फ्लाइट लेफ्टिनेंट  हिना जायसवाल भारतीय वायुसेना की पहली फ्लाइट इंजीनियर बन गई हैं। हिना जायसवाल ने यह मुकाम हासिल करके साबित कर दिया है कि महिलाएं हर काम में पुरुषों से आगे हैं। बता दें कि इससे पहले भारतीय वायुसेना में फ्लाइट इंजीनियर के पद का जिम्मा पुरुषों के हाथों में था।

हिना ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर यूनिट्स में शामिल होंगी

चंडीगढ़ निवासी हिना ने यालाहंका स्थित 112 हेलिकाँपटर एयरफोर्स से फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। दरअसल,हिना ने 5 जनवरी 2015 में आईएएफ की इंजीनियरिंग ब्रांच से कोर्स की शुरुआत की थी। इससे पूर्व इन्होंने छह महीने एयर मिसाइल स्क्वॉड्रन के लिए फ्रंटलाइन सरफेस में चीफ ऑफ फायरिंग टीम और बैट्री कमांडर के तौर पर काम किया था।

बचपन से ही आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर घूमती थी हिना

चंडीगढ़ निवासी हिना की माता अनिता जायसवाल और पिता डीके जायसवाल ने बताया कि उनकी बेटी का सपना अब पूरा हो गया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिना बचपन में आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर खेला-कूदा करती थी। हिना को फ्लाइट इंजीनियर के पद पर देखकर उनको गर्व महसूस हो रहा है।

 

To Top