Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में बढ़ी टेंशन, सात कोरोना संक्रमितों में ओमीक्रोन की पुष्टि

नैनीताल: एक तरफ कोरोना के पुराने वेरिएंट चिंता बढ़ा रहे हैं तो वहीं नया वेरिएंट ओमीक्रोन भी अपने पांव पसारने लगा है। ओमीक्रोन की एंट्री नैनीताल में भी हो गई है। बीते दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सात कोरोना संक्रमितों में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। जिससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चिंता का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का सबसे पहला मामला विदेशों में सामने आया था उसके बाद इसकी एंट्री देश में भी हो गई। बाद में प्रदेश में भी पहला मामला दिसंबर में सामने आया था। जिसके बाद उत्तराखंड में सतर्कता को काफी बढ़ा दिया गया था। हालांकि प्रसार फिर भी काफी तेज गति से हुआ। अब तक नैनीताल जिले में ओमीक्रोन के मामले रिकॉर्ड नहीं किए गए थे।

अब जब रिकॉर्ड किए गए तो हालात चिंताजनक नजर आए। सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने जानकारी दी और बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित सात लोगों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। देहरादून में हुई जांच में इन सातों लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। यह लोग नैनीताल शेरवुड, दमुआढ़ूंगा, आरटीओ रोड हल्द्वानी के रहने वाले हैं।

सीएमओ ने ओमीक्रोन को लेकर लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सतर्कता बरतने को भी कहा है। बता दें कि रविवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 2,682 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,223 हो गई है। वहीं रिकवरी प्रतिशत 91.33 है।

To Top