Almora News

उत्तराखंड: दुल्हन निकली संक्रमित तो पीपीई किट पहनकर संपन्न हुई अनोखी शादी

अल्मोड़ा: जो कभी ना हुआ, वो इस कोरोना काल में देखने को मिल किया। भला पीपीई किट पहनकर शादी करने के बारे में किसने सोचा होगा। बहरहाल अल्मोड़ा के गांव की इस घटना में हुआ यह कि बरात के पहुंचते ही दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद एसडीएम से शादी की अनुमति ली गई और पीपीई किट पहनकर विवाह संपन्न हुआ। दूल्हा-दुल्हन को अब क्वारंटाइन कर दिया है।

दरअसल गुरुवार को जनपद अल्मोड़ा लमगड़ा ब्लॉक के लाट गांव में लड़की पक्ष वाले बरात के इंतज़ार में खड़े थे। माहौल बेहद खुशनुमा था। नियमों का अनुपालन हर तरीके से किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार दुल्हन को कुछ दिक्कतें हो रही थी तो उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था।

अब इधर दुल्हा बरात के साथ शादी की जगह पहुंचा तो उधर दुल्हन की जांच रिपोर्ट भी आ गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ये देख कर हर किसी के होश उड़ गए। शादी के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे। बात एसडीएम सीमा विश्वकर्मा तक भी पहुंच गई। उन्होंने शादी की अनुमति दी मगर सभी ज़रूरी बातों को ध्यान में रखते हुए और पीपीई किट पहनकर समारोह संपन्न करने को कहा।

इसके बाद क्या था अनोखी शादी के लिए पीपीई किट समेत सभी ज़रूरी उपकरण मंगा लिए गए। पंडित जी, दूल्हा दुल्हन व खास स्वजन पीपीई किट में दूर दूर बैठे। विवाह समेत विदाई की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन व उसके परिजनों को एसडीएम के निर्देश पर क्वारंटाइन कर लिया गया।

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुल्हन जब संक्रमित निकली तब तक बरात लड़की वालों के घर तक आ चुकी थी। इसलिए इसके अलावा और कोई चारा नहीं था। ना ही शादी की रस्म को रोका जा सकता था। हर तरीके से सोच परख कर पीपीई किट पहनकर विवाह संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना वायरस को हराया,अपने जिले का जानें हाल

यह भी पढ़ें: निवेश एक बार, आमदनी बार बार, बिष्ट उद्योग दे रहा है घर पर व्यवसाय शुरू करने का शानदार मौका

यह भी पढ़ें: फौरन निपटा लीजिए बैंक से जुड़े काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डीएम को मिली शिकायत,राशन की दुकान पर अनिवार्य हुए ये नियम

यह भी पढ़ें: नैनीताल: महामारी से लड़ने के लिए युवा संभालेंगे मोर्चा, वेबसाइट पर करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मास्क के साथ भी इस्तेमाल कर सकेंगे ऑक्सीजन पंप,10वीं के आदेश डबराल ने किया आविष्कार

To Top