Uttarakhand News

कौन होगा CM ? कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी और मदन कौशिक को दिल्ली से आया बुलावा

देहरादून: प्रदेश में बहुमत पाने के बाद मुख्यमंत्री बनाने की कवायद में जुटे भाजपा हाईकमान ने अब मदन कौशिक और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया है। एक तरफ जहां धामी ही सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं तो वहीं अन्य बड़े नामों ने भी पर्दा नहीं किया जा सकता। माहौल यूं है कि भाजपा के अधिकतर नेता सक्रिय हो गए हैं मगर फिलहाल सार्वजनिक तौर पर इच्छा जाहिर नहीं कर रहे हैं।

ऐसे में जैसे ही किसी नेता को दिल्ली बुलाया जाता है तो सब टिकटिकी लगाए बैठ जाते हैं। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 1रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अब हाईकमान ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार को दिल्ली बुलाया है।

ये तीनों नेता मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक है, जिसमें भाग लेना है। इसके अलावा होली के बाद विधायकों को देहरादून बुलाया गया है। तभी विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होगा। गौरतलब है कि सीएम धामी के खटीमा से चुनाव हार जाने से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि रेस में अभी भी धामी आगे चल रहे हैं।

लेकिन भाजपा हाईकमान किसी भी तरह से जल्दबाजी नहीं करना चाहता। ऐसे में लगातार दिल्ली और देहरादून संपर्क में हैं। नेताओं की दिल्ली दौड़ को इसी कड़ी का एक पार्ट कहा जाए तो भी गलत नहीं होगा। बता दें कि भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी रहे केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और मतगणना के समय देहरादून भेजे गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वापिस शीर्ष नेतृत्व के पास पहुंचकर अपना फीडबैक दे दिया है।

To Top