Nainital-Haldwani News

कोरोना की वजह से रद्द हुई Corbett की बुकिंग, पर्यटकों को वापस मिलेंगे एक करोड़ रुपए

कोरोना की वजह से रद्द हुई Corbett की बुकिंग, पर्यटकों को वापस मिलेंगे एक करोड़ रुपए

रामनगर: कोरोना काल में आमजन को एक या दो नहीं बल्कि हर तरफ से चोट लगीं। कई पर्यटकों को तब नुकसान हुआ जब कार्बेट में बुकिंग के बाद उनकी बुकिंग कैंसिल (Advance booking got cancelled) हो गई। मगर अब कार्बेट प्रशासन ने ऐसे पर्यटकों को बुकिंग का पैसा वापस करने का मन बना लिया है। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने कार्बेट प्रशासन के पैसे वापसी के प्रस्ताव के लिए हामी भर दी है।

इस साल जब कोरोना संक्रमण (corona virus second wave) की दूसरी लहर ने देशभर में हो हल्ला करवा दिया था। तभी राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्बेट पार्क (Corbett National Park) को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। एक मई से कार्बेट पार्क में डे विजिट (Day visit) व रात्रि विश्राम (Night stay) पूरी तरह से बंद रहा। फिर सबकुछ सामान्य होने के साथ 15 अक्टूबर से कई रेंज खुलनी शुरू हो गई।

सबसे पहले बिजरानी, झिरना, ढेला, गिरिजा पर्यटन जोन में नाइट स्टे के लिए खुला। फिर 15 नवंबर से ढिकुली पर्यटन जोन में भी नाइट स्टे शुरू हो गया। डे विजिट की बात करें तो बिजरानी पर्यटन जोन 15 अक्टूबर और झिरना व ढेला पर्यटन जोन (Tourism zone) डे विजिट के लिए 29 जून से खुल गया था। मगर पर्यटकों ने इन सबसे बंद होने से पहले ही बुकिंग (booking) करा ली थी।

पार्क बंद हुआ तो पर्यटक कार्बेट नहीं आ सके। ऐसे में पर्यटकों को नुकसान ना हो, इसलिए पार्क प्रशासन ने एक करोड़ रुपया वापस करने के लिए शासन को अनुमति का प्रस्ताव भेजा था। इसे सरकार ने मंजूर भी कर लिया है। अब पैसे वापसी होगी तो पर्यटकों का भरोसा भी कार्बेट पार्क प्रशासन पर बना रहेगा। साथ ही प्रदेश को पर्यटन राज्य के रूप में विश्वसनीय पहचान भी मिलेगी।

कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने जानकारी दी और बताया कि पैसा वापसी का प्रस्ताव शासन ने स्वीकार (Government accepted the proposal) कर लिया है। सरकार के आदेशों का इंतजार है। आदेश मिलते ही पैसा वापस करने की कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों का पैसा वापस उनके खातों में ट्रांसफर (money transfer) होगा। वाकई इस सराहनीय पहल (nice initiative) की हर तरफ हो रही है।

To Top