Nainital-Haldwani News

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमालयन का वर्चव कायम, एचसीए को हरा खिताब पर कब्जा जमाया

हल्द्वानी: पाल कॉलेज में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले को हिमालयन ने 7 विकेट से अपने नाम करते हुए लगातार दूसरा अंडर-14 टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट में हिमालयन के गेंदबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों के नाक पर दम बनाए रखा, जिसकी बदौलत कोई भी टीम उसके खिलाफ 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत बेहद खराब रही । उसने मात्र 50 रनों से पहले अपने 4 बल्लेबाज खो दिए। फाइनल मुकाबले के पहले सत्र में लय पा चुके हिमालयन के गेंदबाजों ने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को मुकाबले में वापसी करने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 93 पर सिमट गई।

प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर अभिषेक

हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी में अनिरुद्ध बोरा 14,अभ्युदय 12,कुशाग्र 11,पारितोष 8 और सहदेव ने 7 रन बनाए। हिमालयन की ओर गेंदबाजी में अभिनव 3, लोकेश 2 , प्रांजल, अभिषेक और आयूश को एक-एक विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की शुरुआत अच्छी रही।

प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर आरुष मलकानी

ओपनर यसराज 13 और जीना ने 21 रनों की पारी खेली। इसके बाद टीम को लक्ष्य पार कराने की जिम्मेदारी भावेश ने ली और उसे पूरा भी किया। भावेश ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से हिमालयन ने  7 विकेट से मुकाबला जीत खिताब पर कब्जा जमाया।

अभिनव पंत मेन ऑफ द मैच

 इसके अलावा आयूष नाबाद 13 और रक्षित डालाकोटी ने 5 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अभिनव पंत को मिला जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।

अंडर-14 खिताब जीत के बाद हिमालयन क्रिकेट एकेडमी

अंडर-14 प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बेस्ट विकेटकीपर अनिरुद्ध बोरा

इस लिस्ट में बेस्ट बॉलर का खिताब  हिमालन के अभिषेक को मिला तो वहीं बेस्ट विकेटकीपर अनिरुद्ध बोरा रहे। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड आरुष मलकानी को मिला।

To Top