National News

कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का नारा हुआ सच,200 से करीब जिलों में 7 दिन से कोई मामला नहीं

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस ढंग से लड़ाई लड़ी है, उससे पूरी दुनिया को ऐतिहासिक लाभ हुआ है। भारत ने कोरोना पर नियंत्रण करके पूरी मानवता को बचाया है। भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जिसके पास कोरोना की दो दो वैक्सीन हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी हद तक कमी आई है।

टीकाकरण और नए मामले में कमी आने से देश के जिले कोरोना मुक्त होने लगे हैं। वर्तमान तक 191 जिले ऐसे हैं, जिनमें सात या उससे अधिक दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना पर गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही भारत महज 11 दिनों में कोरोना की वैक्सीन देने वाले देशों में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े:पिथौरागढ़ के मेजर विनोद को मिलेगा सेना मेडल,पुलवामा में तीन आतंकियों को किया था ढेर

यह भी पढ़े:नैनीताल:फेसबुक पर हुआ प्यार,झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध,पत्नी ने खोली पति की पोल

हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से, छह जिलों में पिछले 21 दिन से और 21 जिलों में पिछले 28 दिनों से नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना के नए और सक्रिय मामलों में लगभग दो-तिहाई केरल और महाराष्ट्र तक सीमित है। कहा कि अत्यधिक तत्परता से जांच करने से यह उपलब्धि हासिल हुई है। देश में 19.5 करोड़ से ज्यादा नमूनों की अब तक जांच की जा चुकी है। नमूनों की जांच की वर्तमान क्षमता प्रति दिन 12 लाख जांच है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि टीकाकरण में ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन रहा। इन राज्यों में 35 फीसद से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। वहीं तमिलनाडु, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में 21 फीसद से कम टीकाकरण किया गया, इसमें सुधार की आवश्यकता है।

देश के पांच जिलों-मुंबई, तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, कोट्टयम और कोझीकोड में फिलहाल संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। सिंह ने बताया कि देश में संक्रमण इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 70 प्रतिशत महाराष्ट्र और केरल के हैं।

यह भी पढ़े:भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मांगा 60 हज़ार प्रतिमाह गुज़ारा भत्ता

यह भी पढ़े:पूरा भारत देखेगा स्कूली बच्चों की प्रतिभाएं, जूनियर स्किल प्रतियोगिता के लिए यहां करें आवेदन

To Top