Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ के छात्रों को मिला अबेकस का ज्ञान, जाना कैसे आसानी से हल होगा गणित का सवाल

हल्द्वानी: डीपीएस  लामाचौड में प्राथमिक वर्ग (3-5) एवं कनिष्ठ वर्ग (6-8) में वैदिक गणित एवं अबेकस गणित विषय की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई | इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैदिक गणित के सूक्ष्म सूत्रों की सहायता से, जटिल–से-जटिल प्रश्नों को सुगमता, सरलता एवं कम समय में हल करने
का ज्ञान प्रदान करना था | अबेकस गणित को प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से पांचवी तक के बच्चों ने भाग लेकर
अपनी कल्पना शक्ति एवं बोद्धिक क्षमता का परिचय दिया |

प्रतियोगिता में प्रत्युष शाह, गर्विता पाठक, धुर्व कम्बोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | वही वैदिक गणित को अपने ज्ञान से तारतम्य करते हुए कक्षा 6ठी से 8वी तक के विद्यार्थियों ने अपनी मानसिक दक्षता का परिचय दिया | इस प्रतियोगिता में अक्षिता पन्त, यामिनी भट्ट, प्रांजल कोरंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा व ज्ञान में बढोतरी की | वैदिक एवं अबेकस गणित की विषयाध्यापिका ललिता जोशी के मार्गदर्शन एवं शिक्षण में, विद्यार्थी इस गणित का अनुपयोग कर अपनी मानसिक क्षमता में वृद्धि करते आ रहे हैं ।

इस अवसर पर निदेशक तुषार उपाध्याय ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी बाल प्रतिभा को सम्मान प्रदान किया | विद्यालय शैक्षिक सलाहकार डॉ. एन. एस. भैसोड़ा ने प्रतिभागी बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि वे इस गणित के प्रयोग से अपनी प्रतियोगी परीक्षायों को गति प्रदान करेंगे |

To Top