Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़: समरकैंप के आखिरी दिन दिखा गजब का उत्साह, विद्यार्थी बोलें अगले साल फिर आना

लामाचौड़ स्थित डी.पी.एस हल्द्वानी में गुरुवार का दिन ग्रीष्म शिविर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को ग्रैंड फिनाले के रूप में
सम्पन्न किया  गया। इस फिनाले में विद्यार्थियों द्वारा सभी जीवन लक्ष्योपयोगी प्रशिक्षणों का अधिगम प्रदर्शन
प्रस्तुत  किया गया। इस लिस्ट में नृत्य ,संगीत ,वाद्य, रोबोटिक ,कंप्यूटर, वैदिक गणित, मास मीडिया, ओरीगेमी आर्ट,
फोटोग्राफी ,आर्ट एंड क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास , योगा ,ताइक्वांडो ,पाक कला कौशल ,अबेकस के साथ ही
तैराकी,क्रिकेट ,फुटबॉल ,बैडमिंटन, बास्केटबॉल, शतरंज ,कैरम लूडो आदि खेल प्रदर्शन भी शामिल थे।

प्रशिक्षण प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर रोबोटिक,गार्डनिंग, फोटोग्राफी ,ओरिगेमी आर्ट प्रशिक्षण रहे। दूसरे स्थान पर स्वर संगीत ,वाद्य संगीत, आर्ट एवं योगा प्रशिक्षण रहे ।  तीसरे स्थान पर व्यक्तित्व विकास ,पाककला ,अबेकस,वैदिक गणित ,ड्रामेटिक, प्रशिक्षण रहे।  तैराकी प्रतियोगिता के अंतर्गत कनिष्ट  वर्ग में संजीवनी पाठक एवं रुद्राक्ष नेगी ने व वरिष्ठ वर्ग में अंजलि चौहान एवं प्रतीक कन्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
इस ग्रीष्म शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण  व चहुँमुखी  विकास की प्रतिभा के अंकुरण का
बीजारोपण करना था । इस अवसर पर विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार  सी .एम.उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य  भारती सिंह  ने विद्यार्थियों के अधिगम स्तर की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य की लक्ष्यपूर्ति हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।  प्रशिक्षण प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी समूह को  उत्कृष्टता प्रमाण पत्र  भी वितरित किए गए। विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को इस शिविर में ज्ञानार्जन कर प्रतिभा पोषण करने हेतु शुभकामनाएं दीं।

 

निदेशक महोदय ने प्रभारी प्रशिक्षिका  अपर्णा पाण्डे सहित सभी प्रशिक्षकों को  सफल प्रशिक्षण प्रदान करने  हेतु पुरस्कार भी प्रदान किए । यह भी विश्वास दिलाया  कि डी. पी.एस विद्यालय बच्चों के  सर्वांगीण विकास के अनुरूप सदैव  प्रयासरत रहा है और रहेगा। इस प्रकार डी.पी.एस  हल्द्वानी, लामाचौड़ में ग्रीष्म शिविर को ग्रैंड फिनाले के रूप में संपन्न किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रुचिपूर्वक प्रसन्नता से भाग लिया।

To Top