Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ समरकैंप: बच्चों ने सिखा आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगों के माध्यम से बिखेरी प्रतिभा

डी.पी.एस लामाचौड़ हल्द्वानी में आयोजित हो रहे समरकैंप में विद्यार्थियों को रोजाना कुछ नया सिखने को मिल रहा है। समरकैंप के पांचवे दिन विद्यार्थियों को  आर्ट, क्राफ्ट एवं ओरिगेमी आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। आर्ट  प्रशिक्षिका कुमारी दीपा किरौला ने विद्यार्थियों को विभिन्न रंगों के प्रयोग से वर्ली आर्ट, कुमाऊंनी ऐपण ,अनियन आर्ट आदि का प्रशिक्षण दिया । क्राफ्ट कला  प्रशिक्षिका वैशाली उपाध्याय ने विद्यार्थियों को पुरानी अनुपयोगी वस्तुओं के प्रयोग से सुंदर व आकर्षित वस्तुओं का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया। ओरिगेमी आर्ट प्रशिक्षिका कु.गुरलीन सेठी द्वारा विद्यार्थियों को रंग-बिरंगे कागजों के फोल्डर के उपयोग से, नए नए मॉडल एवं साज सज्जा की वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार सी .एम.उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य  भारती सिंह द्वारा विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में आर्ट क्राफ्ट  का उपयोग करने  हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय निदेशक  तुषार उपाध्याय जी ने  विद्यार्थियों को अपनी सृजनात्मकता व कल्पना शक्ति का सृजन  करते  हुए, नई नई  चीजों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया।

डीपीएस लामाचौड़ स्कूल हमेशा से विद्यार्थियों को नई चीजों से पहचान करवाता है। कभी छात्र रेडियो स्टेशन पहुंचते हैं कभी वो समाज को पुस्तक दान देने का संदेश देते हैं। इसके अलावा स्कूल में कुमाऊंनी भाषा को भी बढ़ावा दिया जाता है। इस तरह की गतिविधियों से छात्रों को खुद की प्रतिभा पहचानने का मौका मिलता है। जिस तरह से स्कूल में बच्चों की छुट्टियों का इस्तेमाल लर्निंग में किया जा रहा है को तारीफ के योग्य है।

To Top