Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी नगर निगम के सामने आए नतीजे, कुछ बातें रही बेहद खास, जानें

हल्द्वानी: मंगलवार को हल्द्वानी नगर निगम के नतीजे घोषित किए गए। इन नतीजों में कुछ खास भी रहा है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। उन सभी बिंदुओं में हम आपको बताएंगे।

ग्राम प्रधानों का हुआ प्रमोशन, बनें पार्षद

सबसे पहले बिठौरिया वार्ड 38 से पूर्व प्रधान रहे प्रमोद तोलिया को जनता ने 1216 वोट से चुनावी मैदान में विजय बनाया। इसके अलावा  वार्ड 40 लोहरियासाल तल्ला से प्रमोद पंत को 571 वोट से जीत दर्ज की। इसके अलावा वार्ड 49 से विजय रहे पार्षद विमोद कुमार दानी ने 272 वोट से जीत दर्ज की। इससे पहले विनोद दानी की पत्नी ग्राम प्रधान थी।
वहीं वार्ड 48 से गीता बल्यूटिया पार्षद बनी है, यह मल्ली बमौरी के निवर्तमान प्रधान मुकुल बल्यूटिया की पत्नी है। इसके अलावा वार्ड 60 से पार्षद चुने गए मनोज मठपाल की पत्नी उत्तर गौजाजाली की प्रधान रही है।

भाजपा की चतुराई देख सुमित हुए परेशान

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने हार के बाद पार्टी के फैसले पर निशाना लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्षद प्रत्याशी को टिकट ना बांटने से मेयर प्रत्याशी के रूप में उन्हें खामियाजा भुगतना पडा । उनका मानना है कि अगर कांग्रेस पार्षदो को टिकट बांटती तो उनका प्रचार आसान हो जाता । साथ ही उनका मानना था की वह ग्रामीण इलाकों में लोगों को कांग्रेस की तरफ खींचने में नाकाम रहें। सुमित ने ये भी कहा की वे जनता को लुभाने मे नाकाम रहे । सुमित ने चुनाव में हार जीत को आम जनता का फैसला बताया। सुमित हृदयेश ने ये भी बताया कि वह विकास की राजनीति करते रहेंगे। उन्होंने भाजपा के जोगिंदर रौतेला को मेयर बनने की बधाई दी।

निर्दलीयों ने बिगाड़ा भाजपा का खेल

इस बार निकाय चुनाव में में निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रदर्शन ने राजनीतिक दलों को खूब परेशान किया। वार्ड 21 से सीधा मुकाबला निर्दलीयों के बीच दिखा।  निर्दलीय प्रत्याशी गुफरान ने अपने विरोधी को रिकॉर्ड 1102 मतों से हराया । दूसरे प्रत्याशी के केवल 417 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा नगर निगम के दो वार्डो की जनता की पंसद एक ही घर के निर्दलीय प्रत्याशी रहे । वार्ड 25 से प्रत्याशी जिशार परवेज विजय रहे तो दूसरे वार्ड 26 से उनकी माँ कम्मो रानी विजयी रही । जिशार को 185 मतों से और उनकी माँ कम्मो रानी को 326 मतों से विजये प्राप्त हुई ।

इन पार्षद ने हजार वोट से की जी दर्ज

  • वार्ड 21 से गुफरान ने 1519 वोट पाए और 1102 वोट से जीत दर्ज की।
  • वार्ड 38 प्रमोद तोलिया को 1819 वोट मिले और उन्होंने 1216 वोट से जीत दर्ज की।
  • वार्ड 58 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज जोशी ने 1588 प्राप्त किए और 1023 वोट से जीत दर्ज की।
To Top