Election Talks

हल्द्वानी वॉर्ड नंबर 54 शिव विहार कॉलोनी के लोग बोले,रोड नहीं तो वोट नहीं

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। राजनीतिक दल विधानसभाओं में जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो उत्तराखंड के कई जगह लोगों ने अपनी मांग पूरी ना होने को लेकर मतदान नहीं करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर तमाम पोस्टर वायरल भी हो रहे हैं। वार्ड नंबर 54 में स्थित शिवविहार कॉलोनी डहरिया के लोग लंबे वक्त से खराब रोड की वजह से परेशान हैं। उनका कहना है कि कई वर्षों से कॉलोनी की रोड खराब है, जिस वजह से पानी भर जाता है और आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ही मिनट की बारिश में ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कुछ वक्त पहले गड्ढों को भरा जरूर गया लेकिन 24 घंटे के भीतर ही थोड़ी सी बारिश में सड़कों ने तलाब की शक्ल ले ली। इसके अलावा कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट भी पूर्ण रूप से संचालित नहीं होती है। इस वजह से देर रात आने जाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि हमारी परेशानी को नजरअंदाज किया जा रहा है और अगर समस्या से निजात हेतु आश्वासन नहीं दिया गया तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यह क्षेत्र कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

To Top