Nainital-Haldwani News

देहरादून समेत हल्द्वानी में बढ़ा रोडवेज बसों का किराया,अब सिटी बस की यात्रा भी करेगी जेब ढीली


पिथौरागढ़ में 10 रोडवेज बसों का संचालन हुआ बंद,लिस्ट में मुनस्यारी- डीडीहाट शामिल

देहरादून: पेट्रोल व गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई पर लगाम कैसे लगेगा ये सबसे बड़ा सवाल पैदा हो गया है। पिछले साल कोरोना वायरस के चलते अधिकतर लोगों की आर्थिक हालात खराब हुई है। वह उठने का प्रयास कर ही रहे थे कि अब महंगाई उन्हें बैकफुट पर धकेल रही है। उत्तराखंड में बसों में सफर करने वालों की जेब भी अब ढीली होगी।

पेट्रोल व टोल प्राइज़ के दाम बढ़ने से परिवहन निगम ने विभिन्न रूटों पर उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली के कई रूटों पर किराया बढ़ा दिया है। किराए में कई जगहों पर 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब सिटी बसों का किराया भी बढ़ने वाला है। आरटीओ ने सिटी बस यूनियन की ओर से आए हुए प्रस्ताव को परिवहन मुख्यालय भेजा है और अनुमति मिलने के बाद नए किराए की दरे लागू हो जाएंगी।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि सिटी बस संचालकों ने आरटीओ को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके किराए में बढ़ोतरी न की गई तो वह बसों का संचालन बंद करेंगे। इसके बाद देहरादून आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने इस ज्ञापन का प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेज दिया है। अगर देहरादून में किराया बढ़ता है तो लाजमी है कि अन्य शहरों में भी सिटी बसों का किराया बढ़ेगा। मुख्यालय के स्तर पर होने वाली एसटीए की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बस संचालन के बढ़ते खर्च के बीच किराए में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।

रोडवेज बसों का नया किराया

अब देहरादून से ऋषिकेश जाने के लिए यात्रियों से 65 से 70, हरिद्वार का 85 से 95 और कोटद्वार 195 से 205 रुपये लिया जा रहा है। वहीं टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, बागेश्वर, द्वाराहाट की बसों में यात्रियों को पहले से करीब 15 रुपये तक ज्यादा देना पड़ेगा। कई स्टेशनों में मशीन में नया किराया अपडेट नहीं हो पाया है और ऐसे में बसे देरी से मंजिल की ओर निकल रही हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:1 मार्च से खुलेंगे सभी कॉलेज,कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज

यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुंदर आर्य ने की आत्महत्या, प्रेमिका के घर पर खाया जहर

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में जारी है उत्तराखंड का विजयरथ, मणिपुर के खिलाफ जीत में चमके मयंक और जयबिष्टा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डिग्री कॉलेज प्रैक्टिकल देने गई छात्रा वापस नहीं लौटी घर, परिजन पहुंचे कोतवाली

To Top