Udham Singh Nagar News

देवभूमि में हत्या से सनसनी, कलयुगी पिता ने बेटे को सोते समय कुल्हाड़ी से मार डाला

उधमसिंह नगर: खटीमा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब पीकर एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। पिता ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे के सिर पर ऐसा वार किया कि उसकी मौत हो गई और इस घटना के बाद पिता मौके से फरार हो गया। फिलहाल चाचा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक पीलीभीत के थाना न्यूरिया, गिधौर के रहने वाले नेतराम ने पुलिस को तहरीर दी है। इस तहरीर में बताया गया है कि उसने अपने भतीजे हरीश को बचपन से पाला है। मगर बड़े होने के बाद वह अपने मां-बाप के पास मझोला चला गया। पिता और बेटे के बीच में हमेशा अनबन होती थी।

Join-WhatsApp-Group

इसी कड़ी में शुक्रवार को जिस समय हरीश अपने कमरे में सो रहा था, तभी उसके पिता ने शराब के नशे में आकर कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि हरीश की मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। नरेश चौहान ने बताया कि पिता हरप्रसाद ने ही बेटे की हत्या की है। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

To Top