Nainital-Haldwani News

बधाई दें,पहाड़ पर बनी फिल्म में नैनीताल के कलाकारों ने दिखाया दम,अमेरिका में मिला बड़ा अवार्ड

बधाई दें,पहाड़ पर बनी फिल्म में नैनीताल के कलाकारों ने दिखाया अभिनय का दम,अमेरिका में मिला बड़ा अवार्ड

नैनीताल: पहाड़ के लोगों में अनेकों कलाओं का समावेश है। यह समावेश भी कहीं ना कहीं पर्यटकों को पहाड़ों और पहाड़ियों की ओर खींचने का काम करता है। लिहाजा पहाड़ में कुछ मूल समस्याएं भी हैं, जिन पर समय समय पर चर्चाएं होती आई है। इस बार ऐसी ही एक समस्या पर फिल्म बनी। पहाड़ी कलाकारों ने भी उसमें अभिनय किया। अब इस फिल्म को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अवार्ड मिला है।

मुंबई निवासी निर्माता मौली सिंह और लेखक, निर्देशक अजीत पाल सिंह द्वारा बनाई गई फिल्म फायर इन द माउंटेन को 19वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल लॉस एंजिल्स में बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड मिला है। यह फिल्म पहाड़ में सड़क जैसी मूलभूत समस्या पर आधारित है। इस फिल्म में नैनीताल व आसपास के कई अभिनेताओं ने काम किया है।

बता दें कि 82 मिनट लंबी इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग दो साल पहले पिथौरागढ़, मुनस्यारी व अल्मोड़ा आदि जगहों पर की गई है। इस फिल्म में साफ सीधा पर्वतीय इलाकों के गांवों में सड़क ना होने से पैदा होने वाली परेशानियों पर चोट की गई है। गांवों की इलाज संबंधी और बच्चों की पढ़ाई संबंधी दिक्कतों को इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें: रामनगर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक का हुआ निकाह

यह भी पढ़ें: सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का बढ़ा मान, पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे 12 कैडेट्स

इन अभिनेताओं ने किया काम

मुकेश धस्माना (अभिनेता/ग्राम प्रधान)

विनम्रता राही (अभिनेत्री)

मदन मेहरा (अभिनेता/डॉक्टर)

जावेद हुसैन (अभिनेता/पुलिस अधिकारी)

मयंक गैड़ा (बाल कलाकार/)

नैनीताल के लिए यह फिल्म और भी खास इसलिए हो जाती है क्योंकि यही कह अभिनेता मुकेश धस्माना ने फिल्म में ग्राम प्रधान का किरदार निभाया है।उनका किरदार ही वह कारण है जिसकी वजह से गांव में सड़क नहीं बन पा रही है। वह सड़क के लिए प्रयास कर रही अभिनेत्री विनम्रता राही की मजबूरी का फायदा भी उठाते हैं। इसके अलावा मदन मेहरा, मयंक गैड़ा भी नैनीताल निवासी हैं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल की बेटी नैनिका बनी सेना में ऑफिसर, पिता बोले पूरा हुआ मेरा सपना

यह भी पढ़ें: एक्शन में पूर्ति विभाग, दो सस्ता-गल्ला विक्रेताओं की जमानत जब्त

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 19वीं भारतीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 20 से 27 मई तक किया गया। जिसमें 17 भाषाओं की कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें 16 महिला निर्माताओं की फिल्मों को स्थान दिया गया। जिसमें फिल्म फायर इन द माउंटेन को बेस्ट फीचर फिल्म का ऑडियंस अवार्ड दिया गया है।

इस अवार्ड के बाद तो अभिनेताओं व निर्माता, निर्देशक को लोग बधाई दे रहे हैं। अभिनेता मुकेश धस्माना, मदन मेहरा, जावेद हुसैन ने बताया कि फिल्म को अवार्ड मिलने के बाद लोग फोन करके बधाइयां दे रहे हैं। फिल्म की निर्माता मौली सिंह ने बताया कि बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड पूरी टीम के लिए उत्साहवर्धन करने वाला है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला व्यावसायिक महाविद्यालय बन कर तैयार,सभी कॉलेजों में WiFi लगाने के निर्देश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 30 जून तक रहेगी सख्ती! नए अपडेट में सामने आई कई बातें

To Top