Nainital-Haldwani News

महिला को 40 हज़ार रुपए में बेचा,हल्द्वानी पुलिस ने देर रात 6 को दबोचा,बिचौलिया फरार

रुद्रपुर: महानगर से एक सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। एक युवक ने अपनी महिला दोस्त का सौदा कर दिया। महिला को 40 हज़ार रुपए में हरियाणा के लोगों को बेच दिया गया। आरोपित महिला को लेकर जा ही रहे थे वो तो जैसे तैसे उसने दिमाग लगाकर खुद को बचाया। एक होटल संचालक के की मदद से महिला ने सात लोगों पर केस दर्ज कर दिया। जिसमें से 6 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

दरअसल नेपाल मूल की महिला अपनी बहन के घर रुद्रपुर में रह रही थी। जानकारी के अनुसार उसका पति बिहार का है, जिससे उसका विवाद चल रहा है। पीड़ित महिला की एक बेटी भी है। महिला ने बताया कि बहन के घर के पास ही रहने वाले राकेश नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई। जिसने महिला को हरियाणा के अच्छे किसान के लड़के के नाम से शादी का लालच दिया। महिला तैयार हो गई।

यह भी पढ़ें: क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू पर तोड़ा तीन दशकों का रिकॉर्ड, भाई हार्दिक की आंख से छलके आंसू

यह भी पढ़ें: जनता के भरोसे पर फिर खरी उतरी नैनीताल पुलिस, ठग से रिकवर किए करीब आठ लाख रुपए

आरोपित राकेश के यह कहने पर कि हरियाणा के रमेश चंद्र के बेटे जोगेंद्र से विवाह तय हो गया है और वह लोग हल्द्वानी आए हुए हैं, महिला उसके साथ हल्द्वानी आ गई। महिला हल्द्वानी से हरियाणा निवासी कथित लोगों के साथ कार से रवाना हो गई। वे लोग बरेली के लिए निकल ही गए थे कि महिला के एक अन्य दोस्त का फोन आया। फोन पर दोस्त ने महिला को बताया कि उसे राकेश ने 40 हजार रुपये में हरियाणा के लोगों को बेच दिया है।

महिला यह सुनते ही घबराने लगी मगर उसने दिमाग से काम लिया। महिला ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर गोरा पड़ाव स्थित एक होटल में कार रुकवा ली। फिर वहां उसने होटल स्वामी से मिलकर अपनी कहानी साझा की। होटल मालिक ने तुरंत इसकी शिकायत 112 नंबर पर फ़ोन कर पुलिस से की। एक फोन से ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। मौके पर भारी बल के साथ पुलिस आरोपितों को पकड़ने के बाद महिला संग कोतवाली आ गई।

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद शाह, कोतवाल मनोज रतूड़ी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी लता बिष्ट ने कई घंटे महिला और आरोपितों से पूछताछ की। इसके बाद महिला की शिकायत पर बिचौलिए राकेश समेत हरियाणा के रमेश चंद्र, जोगेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मंजीत, राजेश और बलेदीन के खिलाफ धारा 370, 34, 120बी के तहत केस बनाया गया और साथ ही कथित पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेज गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहले जहर गटका फिर प्रेमी जोड़े ने लगाई अस्पताल को दौड़, युवक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर: 31 मार्च तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, जरूर पढ़ें

हालांकि बिचौलिया राकेश फरार होने में कामयाब रहा। एक बात यह भी है कि महिला की कहानी पुलिस को कुछ बनावटी लग रही है। पुलिस यह भी शक कर रही है कि शायद बिचौलिया महिला को साथ लेकर हरियाणा के लोगों को ठगने की साजिश कर सकता है। बहरहाल कथित बिचौलिए के गिरफ्त में आने पर ही इस घटना के रहस्य से पर्दा उठेगा। 

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने मामले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होटल मालिक से कथित घटना के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर आरोपितों को पकड़ लिया गया। महिला की शिकायत पर बिचौलिए समेत हरियाणा से आए आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले की सत्यता की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एक अप्रैल से इस उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तुंणगी गांव के प्रधान को सराहा,ऐसे ही युवाओं को करना है उत्तराखंड का भला

To Top