Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में नहीं रुक रही हैं चोरियां, छात्रा के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे चोर

हल्द्वानी: चोर उचक्कों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शहर का रोडवेज बस अड्डा तो जैसे मानो कि चोरों का गढ़ हो गया है। हर हफ्ते नई वारदात सामने आ जाती है। इसी बीच एक बार फिर रोडवेज स्टेशन परिसर पर एक युवती के साथ चोरी का कांड सामने आया। जहां उचक्कों के द्वारा युवती का मोबाईल छीन लिया गया। बाद में शोर होने पर चोर वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: सातताल की ओर खिंचे चले आएंगे पर्यटक, चिल्ड्रन पार्क और ओपन एयर थियेटर का होगा निर्माण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा फायर फाइटर्स बनने का मौका, अग्निशमन विभाग में जल्द शुरू होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश की रहने वाली आंचल गजरौला नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर की छात्रा है। वे बुधवार दोपहर को घर जाने के लिए रोडवेज स्टेशन पहुंची। यहां बस में चढ़ते समय उनका मोबाइल उचक्कों द्वारा छीन लिया गया।

अब वारदात होते ही छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके कारण भीड़ भाड़ बड़ी और चोर मौके से फरार हो निकले। छात्रा ने घटना की जानकारी कोतवाली के एसएसआई कैलाश नेगी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए परिसर में छानबीन भी की और सीसीटीवी भी खंगाले। मगर अब तक सफलता नहीं मिल सकी। बहरहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की फैक्ट्रियां कार्मिकों से ले सकेंगी एक्स्ट्रा काम,ओवरटाइम के लिए देना होगा डबल वेतन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के वाहनों को धीमा करेंगे स्पीड ब्रेकर, सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस का प्लान

यह भी पढ़ें: एक ही महीने का होगा हरिद्वार कुंभ मेला, एक अप्रैल से शुरू होगा आयोजन, आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज के लिए संजीवनी लेकर आया शादियों का सीजन, एक दिन में कर डाली रिकॉर्ड कमाई

To Top
Ad