Nainital-Haldwani News

बढ़ने लगे हैं कोरोना केस,हल्द्वानी में कुसुमखेड़ा,ऊंचापुल समेत पांच इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बड़ी बड़ी संख्याओं पर पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के दो जिले ऐसे भी हैं जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोज़ाना बढ़ रहा है। जिसमें देहरादून और नैनीताल शामिल हैं। नैनीताल में रोज़ाना अधिक से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसी के चलते फिल्हाल शहर हल्द्वानी के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है।

कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखते हुए अब शहर हल्द्वानी में एक बार दोबारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। बता दें कि फिल्हाल कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, नवाबी रोड और हीरा नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां पांच संक्रमित मिले हैं। शहर में 45 दिन बाद इस तरह के जोन बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटल का कारनामा,युवाओं को पकड़ा दी फर्जी कोरोना रिपोर्ट,मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी का बिष्ट उद्योग दे रहा है आत्मनिर्भर बनने का मौका, आप भी कम दामों में शुरू करें अपना स्टार्टअप

आपको याद होगा कि जब सितंबर और अक्टूबर में कोविड-19 के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे थे, तब भी शहर हल्द्वानी और आस पास के गांव वाले इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा था। लेकिन फिर जब कोरोना के मामलों की संख्या में गिरावट आई, तो प्रशासन द्वारा यह ज़ोन बनाना बंद कर दिया गया। मगर दोबारा कोरोना ने तेज़ी पकड़ ली है। बता दें कि पिछले हफ्ते भी हल्दूचौड़ में दो क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।

एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने जानकारी दी और बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए संबंधित रिपोर्ट पुलिस और प्रशासन को भेज दी गई है। शहर के पांच इलाकों में मंगलवार से सभी की कोरोना जांच की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए, हल्द्वानी रोडवेज में पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:हर्षिता के अभिनय ने किया कमाल,अमेरिका के सनडेंस फिल्म फेस्टिवल में हुआ फिल्म का चयन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में करंट लगने से हाथी की मौत, वन विभाग ने ठोका ऊर्जा निगम पर मुकदमा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:रोडवेज कर्मचारियों ने विभाग पर लगाया वेतन ना देने और उत्पीड़न का आरोप

To Top