Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: सुमित की 91 रनों की पारी के बदौलत एसआरएस ने जमाई जीत की हैट्रिक

हल्द्वानी: फतेहपुर स्थित एबीएम स्कूल में आयोजित संतराम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 8वें दिन एसआरएस क्रिकेट एकेडमी , नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और एचसीसी ने जीत दर्ज की। पहला मुकाबला अंडर-16 वर्ग में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी और नरसिंह के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए। बल्लेबाजी में नरसिंह की ओर से उदित ने 38 और प्रियांशु ने 29 रन बनाए। वहीं इस सीजन उत्तराखण्ड के लिए अंडर-16 खेले दिव्यम रावत एक बार फिर फ्लॉप रहे और मात्र 14 रन पर आउट हो गए। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने 2, राहुल, विशाल और विशाल बिष्ट को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएस के सलामी बल्लेबाज प्रदीप और सुमित ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। प्रदीप के रूप में एसआरएस को पहला झटका लगा। उन्होंने 20 रन बनाए। दूसरे छोर पर सुमित ने आक्रमक रूप जारी रखा और शानदार 91 बनाकर टीम को जीत के पास ले गए। सुमित ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 10 चौके लगाए। इसके अलावा दीपक पाल ने 32 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत एसआरएस ने नरसिंह को 7 विकेट से मात दी। लीग मैचों की बात करें तो एसआरएस ने तीन और नरसिंह ने दो जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों ने नॉक आउट में जगह बना ली है।

दिन का दूसरा मुकाबला अंडर-12 वर्ग में नरसिंह और एकलव्य के बीच खेला गया। नरसिंह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। नरसिंह की ओर से सचिन ने 63 और ऋषभ ने 48 रन बनाए। एकलव्य की ओर से अनुज ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य की 98 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 68 रनों से नरसिंह के नाम रहा। एकलव्य की ओर से कार्तिक 19 और आयुष ने 16 रन बनाए। वहीं नरसिंह की ओर से गेंदबाजी में योगेश ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। दिन का तीसरा मुकाबला अंडर-12 वर्ग में एचसीसी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम ने 7 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

 

To Top