Nainital-Haldwani News

युवाओं हो जाओ तैयार, आईटीआई में प्रवेश के लिए कल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

हल्द्वानीः भारत में छोटे उद्यमो में रोज़गार पैदा करने के लिए आईटीआई  कोर्से सबसे आगे है। आईटीआई की मुख्य भूमिका युवाओं को तकनिकी शिक्षा एवं रोज़गार प्रदान कराना है। ऐसे में राज्य के युवाओं के लिए आईटीआई ने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के तहत संचालित ट्रेडों में प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी। आवेदन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा से नहीं देनी पड़ेगी। 10वीं परीक्षा के सर्टिफिकेट आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने पूरे राज्य के लिए इस बार 17 हजार आवेदन फॉर्म की मांग की है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है।बता दें कि प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से 15 जुलाई तक चलेगी। 20 से 25 जुलाई तक छात्रों की काउंसिलिंग की जाएगी। डिमांड के अनुसार आवेदन फॉर्म बुधवार तक हल्द्वानी स्थित निदेशालय को मिल जाएंगे। इन फॉर्मों को इसी दिन राज्य भर के मुख्य आईटीआई में भेजा जाएगा। हालांकि अन्य सालों में आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो जाती थी। जून में प्रवेश परीक्षा होती थी। मगर, आईटीआई में लगातार घट रही छात्रसंख्या के चलते प्रशिक्षण निदेशालय ने इस साल से प्रवेश परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। इस बार तय किया गया कि 10वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। अफसरों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में कई छात्र ऐसे होते थे जो बेहतर परफोर्म नहीं कर पाते थे, इसकी वजह से उनको राजकीय आईटीआई में प्रवेश नहीं मिल पाता था। अफसरों का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया काफी लंबी और मंहेगी होती थी। इस सब के चलते इस बार प्रवेश परीक्षा न कराने का निर्णय लिया गया है।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

वहीं इस बार आरक्षित वर्ग की फीस 50 रुपये घटाई गई है। प्रशिक्षण निदेशालय के अनुसार इस बार फीस में अधिक परिवर्तन नहीं है। पिछले साल की तरह सामान्य वर्ग के लिए फीस 700 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के लिए 300 रुपये रखी गई है, जो बीते साल से 50 रुपये कम है।

बता दें कि इस बार 35 ट्रेडों की 7,900 सीटों पर होंगे प्रवेश किए जाएंगे। राज्य में एनसीवीटी के तहत 95 आईटीआई में वर्तमान में 35 ट्रेड संचालित होते हैं। फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, स्वीविंग टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्रेस मेकिंग, रेफ्रिजरेशन, पेंटर जनरल आदि ट्रेडों के 7,900 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से 15 जुलाई तक चलेगी। 7,900 सीटों पर प्रवेश होंगे। इस बार 17 हजार आवेदनपत्रों की डिमांड की गई है।

To Top