National News

एयर इंडिया ने किया नया फरमान जारी, यात्रियों को उड़ान के दौरान सुनाई देगा ‘जय हिंद’

 

नई दिल्ली: अब फ्लाइट में बैठने वाले यात्रियों को उड़ान की घोषणा के बाद सुनाई देगा ‘जय हिंद’। एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा के बाद पूरे जोश के साथ ‘जय हिंद’ कहना पड़ेगा। यात्रियों के अन्दर जोश जगाने के लिए क्रू सदस्य उड़ान के दौरान पूरे जोश में ‘जय हिंद’ के नारे लगाएंगे। सोमवार को राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने एक आधिकारिक परामर्श में यह बात कही। एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान मई 2016 में भी पायलटों को ऐसे ही निर्देश दिए थे। एयर इंडिया के आँपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, सभी क्रू सदस्यों को हर घोषणा के अंत में कुछ ही समय के अंतराल के बाद जोश के साथ ‘जय हिंद’ बोलना होगा।

इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा फरमान देश के रुख के साथ कर्मचारियों के लिए रिमाइंडर है। अश्वनी लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों से कहा था कि विमान के कैप्टन को अकसर यात्रा के दौरान अपने यात्रियों के साथ मिलनसार होना चाहिए, जिसकी वजह से कैप्टन और यात्रियों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। जय हिंद नारों के इस्तमाल के वजह से यात्रियों पर जबरदस्त असर पड़ेगा। अश्वनी लोहानी ने यह बात भी कही थी कि क्रू सदस्यों को यात्रियों के साथ अच्छे भाव से बातचीत करनी चाहिए और सभी सदस्यों के चेहरे में मुस्कान होनी चाहिए।भारत और

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहें तनाव के वजह से एयर इंडिया ने यह फैसला लिया है कि हर यात्रा के दौरान पायलटों और क्रू सदस्यों को पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलना होगा। दरसल  14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने आत्मघाती हमला कर दिया था। इसमें सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी और पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह किया था। इस हमले के बाद एयर इंडिया ने इस पहल की शुरावात की है।

To Top