Nainital-Haldwani News

सविन बंसल होंगे नैनीताल के डीएम,कई अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी सहित 25 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है जो कि इस प्रकार है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है और उसकी जगह उन्हें सचिवालय प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है । हालांकि उनके बाकी दायित्व यथावत रखे गये हैं। मनीषा पंवार से जलागम की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है और यह दायित्व भूपिन्दर कौर औलख को सौंप दिया गया है ।

औलख से खेल और युवा कल्याण का दायित्व वापस लिया गया है । देहरादून के जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन से उनका वर्तमान दायित्व वापस लेते हुए उन्हें सचिव आपदा प्रबंधन का दायित्व दिया गया है । मुरुगेशन की जगह सी रविशंकर लेंगे जो अब तक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम:सिडकुलः के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास बनाया गया है । सुमन की जगह सविन बंसल लेंगे जो अब तक अपर सचिव वित्त के पद पर कार्यरत थे ।

टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को सिडकुल के प्रबंध निदेशक का दायित्व दिया गया है । अब तक राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दायित्व संभाल रहे वी षणमुगम को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है । दीपेंद्र कुमार चौधरी को दीपक रावत की जगह हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है । रावत को मेलाधिकारी हरिद्वार का दायित्व दिया गया है । रणवीर सिंह चौहान से चंपावत के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी ले ली गयी है और उन्हें अब आयुक्त, आबकारी बनाया गया है । सुरेंद्र नारायण पांडेय चंपावत के नये जिलाधिकारी होंगे ।

 

 

To Top