Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:हल्दूचौड़ निवासी भावना मेहरा बनीं लेफ्टिनेंट, आप भी दीजिए बधाई

Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी: नए साल की शुरुआत के साथ ही नैनीताल जिले के लिए अच्छी खबर आई है। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ निवासी भावना मेहरा लेफ्टिनेंट बन गई है। लखनऊ में आयोजित हुई नर्सिंग कैंडिडेट की कमीशनिंग सेरेमनी में उन्हें यह रैंक दी गई।

खास बात यह रही कि हल्द्वानी की भावना मेहरा को बेस्ट क्लिनिकल नर्स चुना गया। बता दें कि भावना मेहरा मूल रूप से रानीखेत के सौला गांव की रहने वाली हैं और वहीं मौजूदा वक्त में उनका परिवार हल्दूचौड़ में रहता है। उनके पिता राजेश मेहरा 16 कुमाऊ से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में हैड़ाखान विश्वधाम आश्रम में मैनेजर पद पर हैं। उनकी मां विमला मेहरा हाउस वाइफ हैं। सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर परिजन गद्गद है।

यह भी पढ़ें 👉  ये हैं उत्तराखंड के संस्कार,UPSC में कामयाब होने के बाद चितई गोल्ज्यू मंदिर पहुंची दीक्षिता जोशी
To Top