Nainital-Haldwani News

रणजी ट्रॉफी में आर्यन जुयाल का शानदार प्रदर्शन जारी, शतक के बाद ठोकी फिफ्टी

हल्द्वानी: रणजी ट्रॉफी को भारतीय टीम में दस्तक देने का सबसे बड़ा मंच कहा जाता है। इस मंच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जा चुका है। कई युवा खिलाड़ी लगातार रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लिस्ट में हल्द्वानी निवासी व उत्तर प्रदेश टीम के सदस्य आर्यन जुयाल का नाम भी शामिल है। अपने पहले ही सीजन में 18 साल के आर्यन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

कर्नाटक के खिलाफ शतक के बाद सौराष्ट्र के खिलाफ आर्यन ने 52 रनों की पारी खेली। आर्यन को डीए जडेजा ने पवेलियन भेजा। आर्यन ने 84 गेंदों में 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए माधव कौशिक और तीसरे विकेट के लिए अक्षदीप नाथ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। आर्यन की बल्लेबाजी की खास बात यह रही कि वह अपने विकेट की कीमत को समझते हैं। दोनों मुकाबलों में वह देखने को मिला है। बता दें कि सौराष्ट्र ने पहली पारी में 331 रन बनाए।

आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश के लिए साल 2018 में विजय हजारे में डेब्यू कर चुके हैं। उसके बाद वह अंडर-19 इंडिया और इंडिया 23 के सदस्य भी रहे। इसके अलावा पिछले साल सीके नायडू में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। लगातार रन बना रहे आर्यन को उत्तर प्रदेश ने इस साल सीनियर टीम में जगह दी।

To Top