Nainital-Haldwani News

SI माया बिष्ट की अंतिम यात्रा, SSP और DIG ने दिया कंधा, नम हो गई सभी की आंखें

हल्द्वानी: दिवाली से पहले नैनीताल पुलिस ने अपने तीन साथियों को खो दिया है। चार दिन पहले राज्यपाल के कार्यक्रम में शिरकत होने पहुंचे नंदन सिंह, ललित प्रसाद, एसआई माया बिष्ट और एसओ नन्दन सिंह रावत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में नंदन सिंह और ललित प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एसआई माया बिष्ट ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

शनिवार को एसआई माया बिष्ट का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई थी। उनके शव को जिले के कप्तान एस.के मीणा और डीआईजी जगतराम जोशी ने कंधा दिया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। पुलिस महकमे के आला अधिकारी और शहर के सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के बीच माया बिष्ट का अंतिम संस्कार किया गया ।

इससे पूर्व डीआईजी जगतराम जोशी डीएम सवींन बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार, पुलिस अधिकारी राजीव मोहन, लालकुआ कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, हल्द्वानी कोतवाल विक्रम राठौर, सहित दर्जनों पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित गणमान्य लोगों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किये। इस दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा माया तेरा नाम रहेगा’ के नारों से पूरा घाट गूंज उठा।

फोटो सोर्स- ग्लोबल लाइव

To Top