Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में एक ही दिन में सामने आए कोरोना वायरस के 32 मामले, पूरी लिस्ट देखें

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का हाल,केवल 12 दिन में डेढ़ हजार से ज्यादा मामले

हल्द्वानी: कुछ देर पहले मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ। शुक्रवार को कोरोना वायरस का दोहरा शतक पूरा हुआ।प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 5717 हो गई है, जबकि 3441 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। शुक्रवार को एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई। वहीं शुक्रवार को 272 नए मामले सामने आए है, जिनमें सबसे अधिक 90 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 77 नैनीताल, 31 अल्मोड़ा, 29 हरिद्वार, 30 देहरादून, 11 चंपावत, दो पिथौरागढ़, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी से सामने आए हैं। वहीं, 42 पूरी तरह से ठीक हुए।

हल्द्वानी में एक साथ 32 मामले सामने आने से पैनिक बटन दब गया है। चिंता जनक बात ये है कि यह मामले ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इनमें कठघरिया और ऊंचा पुल क्षेत्र से 17 मामले आए हैं। रामपुर रोड पंचायत घर तथा पालम सिटी से एक- एक मामला सामने आया है। बच्चीधर्मा हल्दुचौड़ क्षेत्र से दो मामले सामने आए हैं । धान मिल क्षेत्र से है चार मामले, लालकुआं नगर से दो मामले, पांडे नवाड़ हल्द्वानी से दो मामले सामने आए है। मोटाहल्दू बकुलिया से है एक मामला, बिन्दुखत्ता क्षेत्र से एक मामला, गौजाजाली क्षेत्र से एक मामला सामने आया है । नैनीताल जिले में अब तक 896 मामले सामने आए हैं।

बता दें कि बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए देहरादून, हरिद्नार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में लॉकडाउन लगाया है। यह दूसरा मौका है जब चारों जिलों में लॉकडाउन लगा है।

To Top