Nainital-Haldwani News

कोरोना के डर के बीच डेयरी की गंदगी बनी हरिपुर नायक के निवासियों के लिए सिर दर्द

जहां सरकार ,शासन ,प्रशासन पूरा देश कोरोना से लङने के लिए शहर के शहर सैनेटाइज कर जनता को सुरक्षित रखने की कोशिश रहा है । वही हल्द्वानी के हरिपुर नायक मे एक डेयरी संचालक प्रशासन के आदेशों को पलीता लगाने पर तुला हुआ है । प्रधानमंत्री के कोरोना से लड़ाई के अभियान को कमजोर करता दिख रहा है ।पूरे इलाके के लोगों का दुर्गन्ध में जीना मुहाल हुआ है , खुले में गोबर युक्त पानी और साइलेज सड़ने की गंध से खुली हवा मे सांस लेना दुष्वार हो गया है , बदबू से मक्खी मच्छर नई महामारी को न्योता दे रहे हैं ।

हल्द्वानी हरिपुर नायक के निवासियों का कहना है , प्रधानमंत्री की घर पर रहने की अपील पर वो घर पर रहना तो चाहते है , पर उनके पास मे खुली डेयरी से फैल रही दुर्गन्ध से उनका घर पर रहना मुश्किल हो रहा है , ङेयरी से गोबर गैस ,और साइलेज की गैस हवा मे बनी रहने से सांस लेने में तकलीफ हो रही है , छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पङ रहा है , बच्चे स्किन एलर्जी और बूढ़े स्वांस की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं ।

डेयरी संचालक द्वारा विगत कई महीनो से गोबर को पानी के साथ खुले मे बहा दिया जा रहा है , भीषण गर्मी मे जो भयंकर दुर्गन्ध पैदा कर रहा है , साथ ही चारे के रूप मे , फ्रोजन फैक्ट्रियों से कैमिकली ट्रीटेङ मटर के छिलको का स्टाॅक किया गया है , गर्मी मे मौसम मे साइलेज के भी सङने से भयंकर गैस उत्पन्न हो रही है , जो हवा के साथ पूरे इलाके मे फैल रही है , जिससे आस पास के लोगों का जीना बेहाल हो रहा है।

लोगों का कहना है , गर्मी के मौसम के बाबजूद उन्हे दुर्गन्ध से बचने के लिए अपनी खिड़कियां बन्द रखनी पड़ती हैं , सुबह सुबह घर से बाहर दुर्गन्ध के कारण टहल भी नही सकते , बच्चों को लेकर घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है , घर के अंदर भोजन करने मे भी दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है ।

स्थानीय लोगों की नाराजगी प्रशासन से भी है , उनका कहना है क्या इस तरह डेयरी के निर्माण के कुछ नियम कायदे नही होते , क्या किसी तरह की अनुमति की आवश्यकता नही होती , क्या किसी तरह की अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होती , भयंकर महामारी को न्योता दे रही डेयरी में फैली अव्यवस्था कही ना कही कोरोना की लङाई को तो कमजोर कर ही रही है , साथ ही प्रशासन को भी मुंह चिढा रही है ।

वॉर्ड नंबर 42 के पार्षद धीरज पांङे के नेतृत्व मे मास्क और सोशल ङिस्टेंस का पालन करते हुऐ पूरे इलाके के लोग डेयरी संचालक के पास वार्ता हेतु पहुंचे , जहां पूरे वातावरण मे फैल रही दुर्गन्ध का निवारण करने के लिये कहा तो ऐसे मे संचालक द्वारा ” तुम्हे जो करना है कर लो ” कहकर वहां बाहर निकल जाने को कह दिया , पार्षद के नेतृत्व मे गये लोगों ने अब शासन प्रशासन से प्रदूषित वातावरण से उनको बचाने की शिकायत करने का निर्णय लिया है , मौके पर धीरज पांङे समेत विनोद मेहरा , रणजीत सिह बिष्ट , हरेन्द्र सिह बोरा , सुनील गंगोला , जी ङी जोशी , ललित त्रिवेदी ,विजय पांङ , सीमान्त वैष्णव समेत दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद थे ।

To Top