Nainital-Haldwani News

काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी में घुसा किंग कोबरा, मचा हड़कंप

हल्द्वानीः काठगोदाम रेलवे स्टेशन में तब हड़कंप मच गया जब एक 10 फुट लंबा किंग कोबरा शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे घुस गया। किंग कोबरा के ट्रेन के नीचे घुसने से सभी यात्रियों के होश उड़ गए। और स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर करीब 10 फुट लंबा किंग कोबरा घुस गया। जो प्लेटफार्म से रेंगता हुआ पटरी पर खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के नीचे घुस गया। यह देख स्टेशन में हड़कंप मच गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार का कहना है कि आरपीएफ थाने के सामने दोपहर करीब 1:15 बजे किंग कोबरा दिखाई दिया।

इसके बाद करीब 3:10 बजे गौला रेंज के दयाकिशन हर्बोला, आशुतोष आर्या, त्रिलोक सिंह रावत ने किंग कोबरा को पकड़ लिया। इसी दौरान शताब्दी एक्सप्रेस जो काठगोदाम से 3:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। उसके लिए यात्रियों की भीड़ जमा होने लगी। किंग कोबरा के रेस्क्यू होने के बाद सभी यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

To Top