Nainital-Haldwani News

आम्रपाली कॉलेज पहुंचे एसएसपी खंडूरी, नशे पर छात्रों को लिया आड़े हाथ और दी नसीहत

हल्द्वानी: आम्रपाली कॉलेज में शुक्रवार को नशे के प्रभाव के विषय पर कार्यशैला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के कप्तान (एसएसपी) जन्मेजय खंडूरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। समारोह के दौरान अाम्रपाली कॉलेज प्रशासन ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत कॉलेज पहुंची उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने छात्रों से कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी के ऐसी ओर ले जा रहा है जहां केवल अंधेरा है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। हमने 500 से अधिक नशा व्यापारियों को पकड़ा भी है लेकिन अभी भी ये खरीदा और बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते है लेकिन हमारी मदद तो समाज और युवाओं को करनी है। कार्यशैला में मौजूद छात्रों को एक शॉर्ट फिल्म के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव  के बारे में बताया गया। एसएसपी खंडूरी ने छात्रों से कहा कि नशा सेहत,आर्थिक और छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। हम बात करते है उज्जवल भारत की क्या ये तस्वीर देश को आगे ले जाएगी। 

इस दौरान छात्रों ने एसएसपी खंडूरी से प्रश्न भी पूछे जिनके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। अधिकतर छात्रों का प्रश्न था कि अगर पुलिस को इस बारे में इतना पता है तो वो नशा बेचने वालों को क्यों नहीं पकड़ती। एसएसपी खंडूरी ने कहा कि अगर नशे की डिमांड बढ़ते रहेगी तो नशा कारोबारी को पकड़कर भी हम नशे पर विजय प्राप्त नहीं कर पाएंगे। जरूरत है कि हम नशे जैसी नकारात्मक वस्तु को अपने से दूर रखे। जिस दिन हमारा युवा ये समझ जाएगा उस दिन नशा हमारे समाज से खुद दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले दोस्त की तरह समझाती है लेकिन अगर कोई उसके बाद भी सीमा लांघता है तो उन्हें पुलिस एक्शन का सामना करना पड़ेगा। जेल जाना और कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड होना छात्र के भविष्य के लिए खिलवाड़ है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने इस दौरान लामाचौड़ थाना प्रभारी संजय जोशी का नंबर (9412976900) भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों को किसी भी नकारात्मक गतिविधि दिखाई देती है तो वो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और जिले की युवा टीम मिलकर इस नशे की बीमारी को दूर फेंकेंगे।

To Top