Election Talks

हरदा ने लालकुआं विधानसभा में क्यों किया NCR का जिक्र, लोगों के सामने पेश किया विजन

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं में कांग्रेस को बढ़त दिलाने के लिए पूरी कोशिशों में जुटे हुए हैं। इलेक्शन कैंपन लीड करने के साथ वह खुद के लिए भी लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। बरेली रोड में आयोजित सभा हरीश रावत ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं की आर्थिक राजधानी है। जिस प्रकार हमारे देश की राजधानी दिल्ली के आसपास वाले क्षेत्र को एनसीआर कहा जाता है, उसी प्रकार हल्द्वानी के आस पास वाले सभी क्षेत्र एनसीआर की तरह हैं। उत्तराखंड में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान होगी। हम लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को आर्थिक राजधानी का हिस्सा बनाएंगे। पूरे क्षेत्र की कृषि को जैविक खेती के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू कराया जाएगा।

हरीश रावत ने कहा कि अब लालकुआं क्षेत्र के आर्थिक विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरीश रावत लालकुआं क्षेत्र के लोगों के लिए एक परिवार के सदस्य की तरह खड़ा रहेगा। उत्तराखंड में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि इंदिरा नगर नाले की समस्या से वह लोगों को निजात दिलाएंगे। तीनपानी रोड स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास वाली नहर को कवर किया जाएगा। जंगली जानवरों और आवारा पशुओं के समाधान के लिए रास्ते निकाले जाएंगे। दुग्ध उत्पादकों को दूध का बोनस बांटना उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा तीनपानी में दुग्ध निदेशालय खोला जाएगा। रवि और खरीफ की फसलों के चार्जेस एक समान किए जाएंगे।

To Top