Uttarakhand News

गांव में भारी पड़ी रामलीला, 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, सतपाल महाराज ने भी की थी शिरकत

कोटद्वार: कोटद्वार के प्रखंड पोखरा के ग्राम सिलेथ को कोरोना काल में रामलीला का आयोजन करवाना भारी पड़ गया। यह आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य ग्रामीणों की ओर से कराया गया था। गांव के अंदर करीब 300 ग्रामीणों की आबादी है, जिसमें से 39 लोगों ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बन गया है।

बड़ी बात यह है कि इस आयोजन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात भी की। इधर संक्रमण की पुष्टि के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही गांव के अंदर एंट्री के सभी रास्तों में बैरिकेडिंग लगा दी गई है। बाहरी लोगों की आवाजाही भी गांव के अंदर पूरी तरह बंद हो गई है।

यह भी पढ़े: मसूरी:तीसरे मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दोस्तों ने रात को होटल में की थी पार्टी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कि गांव के अंदर हाल ही में रामलीला का आयोजन हुआ था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैंडम सेंपलिंग करवाई गई थी। इस दौरान 84 ग्रामीणों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। शनिवार को जब रिपोर्ट मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान 86 में से 39 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

संक्रमित 39 लोगों में से कुछ को कोविड केयर सेंटर में और कुछ को घरों के अंदर आइसोलेट किया गया है। और गांव के अंदर किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आरती के अनुसार जांच की रिपोर्ट मिलते ही गांव में विभाग की ओर से चार टीमें भेज दी गई हैं। इनमें से दो टीमें संक्रमितों की जांच कर रही हैं, जबकि दो अन्य टीमें बाकी बचे ग्रामीणों के सैंपल ले रही हैं।

यह भी पढ़े:देर रात नैनीताल के ब्रिटिशकालीन मैलरोज कोठी में लगी भीषण आग, दो घंटे तक इलाके में अफरातफरी

यह भी पढ़े:अब एक आई डोनर चार लोगों की ज़िंदगी करेगा रोशन,एम्स ऋषिकेश के खाते में जुड़ी बड़ी सफलता

To Top