Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी इको टाउन में निर्माण पर लगाई रोक, IAS दीपक रावत को छापेमारी में मिली गड़बड़ी

हल्द्वानी: बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ईको टाउन एरिया में छापा मारा। इस दौरान उन्हें कई अनियमितताएं मिलीं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गड़बड़ी मिलने की वजह से इको टाउन क्षेत्र में टाउन एरिया के प्लॉट बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी है।

छापेमारी के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि ईको टाउन एरिया में मानकों के खिलाफ प्लॉटिंग की जा रही है। इसको लेकर लगातार शिकायते मिल रही थीं। इसके बाद निरीक्षण किया गया तो भारी अनियमितताएं पाई गईं। उन्होंने बताया कि कॉलोनियों में ग्रीन स्पेस नहीं दिया गया। वहीं सड़क, नाले और ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रबंध नहीं है। कुमाऊं कमिश्नर ने इको टाउन में प्लॉट बिक्री और निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी। उन्हें ये भी शिकायत मिली कि इको टाउन कॉलोनी में बिल्डर्स टाउन एरिया द्वारा बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं, जो नियम के सख्त विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यहां के बिल्डर्स पर उचित कार्यवाही की जाएगी। तब तक के लिए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि बड़े प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा प्राधिकरण के नियमों को ताक में रखकर कालोनियां विकसित की जा रही हैं जिनमें सुविधा के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि समय-समय पर चेकिंग की जाए।

To Top