Almora News

अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया बने उत्तराखंड टॉपर, 500 में से 488 अंक हासिल किए

UK Board Result 2024: Piyush Kholiya Almora: Piyush Kholiya UK Board 12th Topper: Intermediate

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परिणामों कि घोषणा के बाद सभी छात्रों की प्रतीक्षा ख़त्म हुई है। इस साल उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं कक्षा के कुल 1,23,945 छात्र परीक्षा में उपस्थिति हुए थे। इन छात्रों में से 1,00,380 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की पासिंग प्रतिशत की बात करें तो सफलता का प्रतिशत 80.98 रहा। इसमें छात्राओं की 83.49 और छात्रों की 78.49 प्रतिशत की भागीदारी रही। जहाँ कुल प्रतिशत में छात्राओं का परिणाम छात्रों के मुकाबले ज़्यादा रहा। वहीं उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों में छात्र और छात्रा ने समान अंक लाकर पहला स्थान अपने नाम किया।

जी हाँ, अल्मोड़ा के विवेकानंद इंटरकॉलेज के पीयूष खोलिया ने अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है। पीयूष की इस उपलब्धि से उनके परिवार, क्षेत्र एवं विद्यालय में ख़ुशी का माहौल है। पूरे प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 1228 परीक्षा केंद्रों में संपन्न कराई गई थी। कक्षा 12 के परीक्षाओं के स्ट्रीम प्रतिशत की बात करें तो छात्रों का आर्ट्स स्ट्रीम में 93.16%, कॉमर्स स्ट्रीम में 90.60%, साइंस स्ट्रीम में 72.70% सफलता प्रतिशत रहा है।

विवेकानंद इंटरकॉलेज के पीयूष की इस शानदार उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने अपनी ख़ुशी जताई है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर और अपनी लगन को अपनी सफलता से परिभाषित करने वाले सभी छात्र और छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

To Top