Uttarakhand News

उत्तराखंड में आदमखोर भालू का आतंक,खेत गई महिला पर किया हमला,दहशत में लोग

उत्तराखंड में आदमखोर भालू का आतंक,खेत गई महिला पर किया हमला,दहशत में लोग

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों ने आतंक मचा रखा है। जंगली जानवर लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं। इसके चलते लोग काफी डरे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आाया है। जहां नरेंद्रनगर के विकासखंड के पट्टी दोगी क्षेत्र में स्थित मिंडाथ गांव में अपने खेत में पानी लगाने गई एक महिला के ऊपर आदमखोर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया और महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि घटना बीते बुधवार की शाम की है। शाम करीब साढ़े 7 बजे 55 साल की सीता देवी अपने खेत में पानी डालने गई थी। वहां पहले से ही एक भालू घात लगाए बैठा था। और उसने महिला के ऊपर हमला कर दिया। भालू को देख महिला ने हल्ला मचाया। लेकिन भालू ने महिला जख्मी कर दिया था। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां इक्कट्ठा हो गए और किसी तरह महिला को भालू से बचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन दूरस्थ क्षेत्र होने के वजह से करीब 4 घंटे के बाद एम्बुलेंस के जरिए घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया जहां पर उसेको प्राथमिक इलाज देने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। भालू के हमले से महिला के 1 हाथ की नसें बुरी तरह से कट गई हैं। वहीं घटना के बाद क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं।

To Top