Nainital-Haldwani News

बिना सोफ्टवेयर व ट्रेनिंग कैसे होंगे शहर के नक्शे पास, असमंजस में इंजीनियर व मानचित्रकार

हल्द्वानी: नक्शे ऑनलाइन पास होंगे। 15 मई से मैपिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसे पहले 1 मई से अनिवार्य किया जाना था। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए शुरू की जाने वाली ये प्रक्रियां परेशानी पैदा कर रही है। तीन दिन से भी कम का वक्त बचा है लेकिन ना तो अधिकारियों व इंजीनियरों को सोफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है ना ही उसके विषय में किसी प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। इस कारण से जिला विकास प्रधिकरण के अभियंताओं से लेकर निजी मानचित्रकारों और इंजीनियरों असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। बता दें कि पहले डीएम विनोद कुमार सुमन द्वारा ऑनलाइन नक्शे पास कराने की तीथि एक मई थी जिसे बाद में 15 मई किया गया। लेकिन प्रधिकरण की मानें तो वो सोफ्टवेयर की ट्रेनिंग के लिए देहरादून संपर्क बनाए हुए है और उम्मीद है कि जल्द ये परेशानी दूर हो जाएगी।

आर के शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष,उत्तराखंड आर्किटेक्ट्स/इंजीनियर्स ऐसोसिएशन/आर के कन्सल्टेंट्स एन्ड एसोसिएट्स)

ऑनलाइन प्रक्रिया के लागू होने और सोफ्टवेयर के कारण परेशान लोगों को होना पड़ रहा है। शहर में कई लोग घर के नक्शे पास करना के लिए ऑफिसों के चक्कर काट रहें हैं।इस विषय पर आर के शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष,उत्तराखंड आर्किटेक्ट्स/इंजीनियर्स ऐसोसिएशन/आर के कन्सल्टेंट्स एन्ड एसोसिएट्स) ने कहा कि ज़िला विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा मानचित्र आवेदन की ऑनलाइन अनिवार्य समय सीमा 15 मई 2018 के निकट होने पर संशय है कि यदि हम इस प्रक्रिया के अंग हैं तो अभी तक न तो विकास प्राधिकरण प्रशासन द्वारा UHUDA, देहरादून द्वारा नामित ऐजेंसी को सॉफ्टवेयर के समुचित प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया है और न ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की कोई जानकारी ऐसोसिएशन को दी गई है, ऐसी परिस्थिति में यदि अब मानचित्र स्वीकृति में और विलम्ब होता है तो इस खनन सत्र के पूरा होते होते भवन निर्माण अब गौला नदी के अक्टूबर/नवम्बर माह में खुलने पर ही प्रारम्भ हो पाएंगे, मतलब पूरे छः माह से भी ज़्यादा का समय ! इसकी नैतिक ज़िम्मेदारी कौन ले सकता है? उन्होंने कहा कि बिना ट्रेनिंग के सोफ्टवेयर चला बना काफी कठिन साबित होगा जिससे हमारे साथ लोगों को भी परेशानी होगी।

To Top