Uttarakhand News

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में तीन महीने के भीतर 394 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में तीन महीने के अंदर 394 पदों पर होगी भर्ती

देहरादून: प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुछ पद ऐसे हैं जो सालों से खाली चल रहे हैं। बहरहाल अब इन सभी शैक्षणिक पदों को भरने की बारी आ गई है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने तीन महीने के भीतर प्रदेश के कुल विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के करीब 206 और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के 188 पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द इन पदों को भरा जाएगा।

विधानसभा स्थित सभागार में बुधवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न हुई। इश बैठक में राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों की समीक्षा की गई। डा रावत ने 394 पदों पर भर्ती के निर्देश शासन के अधिकारियों और कुलपतियों को दिए। इसके अलावा विश्वविद्यालयों को एक माह के भीतर डिजी लाकर की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। सभी राज्य विश्वविद्यालय आगामी अक्टूबर माह में दीक्षांत समारोह आयोजित करेंगे।

यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा

यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर

यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी

यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना

यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा

To Top