National News

स्कूल के 190 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने शुरू की कर्फ्यू की तैयारी


नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से हर तरफ एक शांति सी फैल गई थी। लगने लगा था कि अब कोरोना महामारी चले जाएगी। कईयों ने नियमों की भी अनदेखी की। मगर माहौल एक बार फिर चिंताजनक रुख ले रहा है। कोरोना के मामलों में रुकावट तो छोड़िए, बल्कि केस बढ़ रहे हैं। देशभर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर महाराष्ट्र राज्य में तो माहौल गंभीर होता जा रहा है।

दरअसल महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी है। इसे महामारी की दूसरी लहर कहा जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के एक स्कूल के होस्टल में 190 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिससे पूरे राज्य में और भारत में हड़कंप मच गया है।

Join-WhatsApp-Group

बताया जा रहा है कि पॉजिटिव निकले ज़्यादातर छात्र अमरावती और यवतमाल जिले के हैं। आपको याद होगा कि महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती में हाल फिलहाल में लॉकडाउन भी लगाया था। बहरहाल अब स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने शहर में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर पूर्ण रूप से लॉकडाउन जबकि 27 व 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय भी लिया गया है।

रोजाना बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने भी सतर्कता दिखाई थी। बीते दिनों में उत्तराखंड की सीमाओं पर कोरोना टेस्टिंग एक बार फिर अनिवार्य कर दी गई। बता दें कि पांच जिलों के लोगों के लिए यह जांच अनिवार्य की गई है। जिसमें महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है। देखा जाए तो पिछले साल भी मार्च आते आते कोरोना ने दस्तक देनी शुरू की थी। ऐसे में एक बार मार्च शुरू होने से पहले कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:1 मार्च से खुलेंगे सभी कॉलेज,कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज

यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुंदर आर्य ने की आत्महत्या, प्रेमिका के घर पर खाया जहर

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में जारी है उत्तराखंड का विजयरथ, मणिपुर के खिलाफ जीत में चमके मयंक और जयबिष्टा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डिग्री कॉलेज प्रैक्टिकल देने गई छात्रा वापस नहीं लौटी घर, परिजन पहुंचे कोतवाली

To Top