National News

होटल ने बनाई ‘COVID करी’ और ‘मास्क नान’,लोग बोले-खिला रहे हो या डरा रहे हो

होटल ने बनाई 'COVID करी' और 'मास्क नान',लोग बोले-'खिला रहे हो या डरा रहे हो

नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया। और होटल बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब फिर से होटल को खोला गया है। कोरोना के वजह से लोग होटलों में खाना खाने नही आ रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटल मालिक नए-नए तरह से व्यंजन बना रहे हैं। राजस्थान के जोधपुर में ‘COVID करी’ और ‘मास्क नान’ बनाई गई है। बता दें की ‘COVID करी’ और ‘मास्क नान’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

बता दें कि जोधपुर के एक होटल ने कोविड करी और मास्क नान बनाई है। होटल के मालिक का कहना है कि ‘करी मलाई कोफ्ता की एक किस्म है, इसमें कोफ्ता विभिन्न मसालों के साथ बनाया गया है और मक्खन नान को मास्क के आकार में बनाया गया है’। कोरेना वायरस को ध्यान में रखते हुए होटल ने नई तरह की रेसिपी तैयार की है। और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इस पोटो पर अजीबोगरीब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोलकाता में कोरोना संदेश सुपर-फ्लॉप मिठाई साबित हुई थी। लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ऐसे खाने अलग से डरा रहे हैं’। होटल का ये आइडिया सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है। इस रैसिपी के फोटो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है कि यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है तो दूसरे ने लिखा है- मेरा भारत महान। एक अन्य ने लिखा है यदि मेरी प्लेट में कोरोना परोसा गया तो मैं तो डर ही जाऊंगा।

To Top
Ad