National News

शरद पवार का बड़ा बयान- ये एनसीपी का फैसला नहीं,मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में भाजपा और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद सबसे बड़ा बयान एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस सरकार के गठन से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। अजित पवार की ओर से 22 विधायक ने भाजपा को समर्थन दिया है। सरकार के बनने के बाद शपथ पवार ने कहा कि अजित पवार का निजी फैसला लिया। उन्होंने कहा कि एनसीपी इस फैसले के साथ नहीं है। बता दें कि अजित पवार शरद पवार के भतीजे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है अजित पवार ने एनसीपी तोड़ दी है। ये जानकारी शरद पवार ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को कहा है।

शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इससे पहले बताया जा रहा था कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने वाली है लेकिन सुबह भाजपा ने सरकार बना ली।भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 105 सीटे हासिल की थी। भाजपा के सरकार बनाने के बाद पूरे राज्य में भाजपा समर्थन सड़कों पर जश्न बना रहे हैं।

https://youtu.be/Ky-OAhQ-szk

To Top