National News

रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी, लैंड डील मामले में ईडी ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। हरियाणा के शिकोहपुर जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है। ईडी बहुत जल्‍द रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर सकती है।

इसके अलावा ईडी ने इनकम टैक्स सेटलमेंट कमीशन से भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जुड़ी कार्यवाही का ब्यौरा मांगा है। बीपीएसएस वही कंपनी है जिसने वाड्रा की जमीन खरीदने वाली कंपनी को लोन दिया था और उस कंपनी ने वाड्रा से करीब सात गुना कीमत पर जमीन खरीदी।

बता दें कि डीएलएफ और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज मामले की भी जांच ईडी कर रही है। हरियाणा के शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले की जांच भी ईडी के पास है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम भी मामला दर्ज कर सकती है। ये मामला करीब पांच हजार करोड़ की मुनाफाखोरी का है।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की पड़ताल सीबीआई कर सकती है। सीबीआई के साथ–साथ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी इस मामले में तफ्तीश करने वाली है।

To Top