Nainital-Haldwani News

लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर रेलवे का अपडेट

Lalkuan: Train:Amritsar: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 15015/15016 अमृतसर-लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे के व्यास स्टेशन पर 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया है।

15015 अमृतसर-लालकुआँ साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 सितंबर 2024 से, अगली सूचना तक, अमृतसर से निर्धारित समय 05:55 बजे प्रस्थान करेगी, और व्यास स्टेशन पर 06:23 बजे पहुँचकर 06:25 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी जलंधर सिटी से 07:07 बजे छूटेगी।

Join-WhatsApp-Group

वहीं, वापसी यात्रा में 15016 लालकुआँ-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 सितंबर 2024 से, अगली सूचना तक, जलंधर सिटी से 00:55 बजे प्रस्थान करेगी, व्यास स्टेशन पर 01:26 बजे पहुँचकर 01:28 बजे रवाना होगी, और अमृतसर 02:20 बजे पहुँचेगी।

To Top