Uttarakhand News

देहरादून से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के संचालन को एक महीने बढ़ाया गया,राप्ती गंगा एक्सप्रेस भी हुई शुरू

देहरादून:ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ठंड बढ़ने लगी है और देखा गया है कि इन दिनों लोग बसों के बजाए ट्रेन में यात्रा करना पसंद करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने सीमित ट्रेनों का संचालन किया है। ताजा जानकारी सामने आ रही है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से…दून से गोरखपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। मार्च के बाद यह ट्रेन लोगों को सेवा देगी।

रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने ट्रेन के संचालन को मंजरी दे दी है। इसके अलावा एक राहत की खबर ये है कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने देहरादून से पुरानी दिल्ली के बीच संचालित मसूरी एक्सप्रेस का संचालन भी एक माह के लिए बढ़ा दिया है। देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर गुरुवार दोपहर दो बजे देहरादून पहुंचेगी और फिर तीन बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना होगी। राप्ती गंगा एक्सप्रेस में हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, लखनऊ जाने वाले यात्री भी सवार हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड:साइबर ठगों ने बनाई परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट,प्रमुख वन सचिव के बेटे के साथ हुई ठगी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:इंटरनेट सेवा खराब लेकिन इरादे नेक,गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ा रही हैं शिक्षिका रचना रावत

स्टेशन अधीक्षक (संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने देहरादून से पुरानी दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस के संचालन को भी एक माह के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन को त्योहारों को देखते हुए 30 नवंबर तक के लिए संचालित किया गया था, लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब इसे 31 दिसंबर तक संचालित करने का फैसला लिया है। देहरादून से देहरादून-नईदिल्ली शताब्दी और जन शताब्दी के अलावा देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी- चोरगलिया हाइवे पर टोल टैक्स वसूली को लेकर फायरिंग,वाहन स्वामी घायल

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:DJ बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट,प्रधान के पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

To Top