Uttarakhand News

उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों को राशन में मिलना शुरू होगी चने की दाल

उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब राशन में ये भी मिलेगा

देहरादून: राज्य भर के 23.80 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री दालपोषित योजना के तहत अब सरकारी राशन में लंबे अरसे बाद चना दाल को भी शामिल किया जा रहा है। राज्य सरकार की कोशिशों को केंद्र से भी अनुमति मिल चुकी है। लंबे समय बाद लोगों को राशन में दाल नसीब होगी।

दरअसल उत्तराखंड में मुख्यमंत्री दालपोषित योजना का शुभारंभ 2019 में हुआ था। योजना के शुरुआती वक्त में उपभोक्ताओं को राशन में चना दाल दी गई थी। बाद में तुअर मसूर व उड़द की दाल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई। इसे बाजार से कम दरों पर कार्ड धारकों को दिया गया।

बता दें कि इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को खूब मिल रहा है। लिहाजा अभी चना दाल की कीमतों को तय नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि बाजार की तुलना में 15 से 20 रुपये कम कीमत पर दाल उपलब्ध होना तय है। खाद्य सचिव सुशील कुमार के अनुसार अभी तीन हजार मीट्रिक टन चना दाल खरीदने की अनुमति केंद्र से मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: धुरेना गांव से 800 किलो गाय के गोबर की हो गई चोरी,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

यह भी पढ़ें: बारिश ने जाम किए उत्तराखंड रोडवेज बसों के पहिए,पहाड़ जाने वालों की बढ़ी परेशानी

यह भी पढ़ें: देवभूमि की मेधा अग्रवाल को बधाई दें, विश्व के नंबर वन इंस्टीट्यूट से करेंगी PHD

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों ने फीस में मनमानी की तो यहां करें कॉल, होगी सीक्रेट शिकायत

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में जारी हुए कर्फ्यू के आदेश, आमजन को मिलेंगी ये छूट

यह भी पढ़ें: नैनीताल: धीमा पड़ा कोरोना तो जिंदगी ने पकड़ी गति,एक दिन में आए केवल तीन मामले

To Top
Ad